बड़ी खुशखबरी! इस महीने से 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, देखिए सरकारी आदेश

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गांवों में गैस सिलेंडर पहुंचाई गई. हालांकि एक समय के बाद इसका दुष्परिणाम भी सामने आया कि गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही थी.  लगभग 1100 रुपए से ऊपर गैस सिलेंडर का दाम हो गया जिससे आम जनता परेशान हो उठी.

आम जनता को बड़ी राहत:

नए साल में खाना बनाना आसान हुआ. इतनी महंगाई के बीच अब खबर आ रही है कि गैस सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अब अप्रैल के महीने से गैस सिलेंडर 500 रुपए महीने मिलेगा. दरअसल कच्चे तेल के दामों में इन दिनों भारी कमी आई है. जिसका फायदा सरकारी तेल कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर को सस्ता करके दे सकती है.

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट:

मौजूदा समय में 14 किलो 200 ग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए 1053 रुपए का भुगतान करना पड़ता है.

  • हरियाणा में 1075 रुपए
  • राजस्थान में 1075 रुपए
  • UP में 1050 रुपए
  • पंजाब में 950 रुपए
  • MP में 1060 रुपए
  • बिहार में 1151 रुपए
  • कोलकाता में 1079 रुपय
  • मुंबई में 1052.50 रुपय
  • चेन्नई में 1068 रुपय
  • पटना में 1151 रुपए
  • लखनऊ में 1090 रुपय

सरकारी कंपनियों ने 6 जुलाई 2022 से एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि इस अवधि में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आ चुकी है. कच्चे तेल के दाम इस अवधि में 30 फ़ीसदी तक घट चुके हैं. 2022 में सरकारी तेल कंपनियों ने सिलेंडरों के दामों में 150 रुपए की बढ़ोतरी की थी.

क्यों घटे एलपीजी के दाम:

बीते साल अक्टूबर 2021 में जब कच्चे तेल की कीमत $50 प्रति बैरल के करीब हुआ करती थी. तब घरेलू रसोई गैस 899 रुपए में मिल रहा था. मौजूदा समय में कच्चा तेल $83 प्रति बैरल के करीब ट्वीट कर रहा है, लेकिन इंडियन basket price 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. अबकी बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने की पूरी-पूरी वजह है.

राहुल गांधी ने उठाया सवाल:

महंगे हुरे रसोई गैस सिलेंडर से मोदी सरकार पर विपक्ष कर रहा है चौतरफा हमला. भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी लगातार महंगे हुए रसोई गैस पर सवाल उठा रहे हैं. याद दिला रहे हैं कि कैसे 2014 में घरेलू रसोई गैस 414 रुपए प्रति सिलेंडर में मिल रहा था.

दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस सरकार ने 1 अप्रैल 2023 में 500 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया है जबकि मौजूदा कीमत जयपुर में 1056 रुपए प्रति सिलेंडर है यानी आधे धाम में लोगों को एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. राजस्थान सरकार के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया है. साथ ही इसी वजह से नए साल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की जाने की उम्मीद है.