सरकार का बड़ा फैसला! CET परीक्षा के चलते इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी-प्राइवेट स्कूल, नोटिस जारी

हरियाणा में सीईटी परीक्षा के चलते प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है. प्रदेश सरकार के घोषणा करने के बाद डीईओ व डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित सभी विद्यालयों में शनिवार को छुट्टी सुनिश्चित करें.

2 दिन सभी स्कूल रहेंगे बंद:

आपको बता दें कि सीईटी परीक्षा के चलते पहले केवल उन स्कूलों की छुट्टी करने की घोषणा की जा रही थी जिन स्कूलों में सीटीईटी की परीक्षा होनी है. हालांकि 4 नवंबर को स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. यानी सभी स्कूल 2 दिनों शनिवार व रविवार के लिए बंद रहेंगे.

5-6 नवंबर को आयोजित होनी है CET परीक्षा:

हरियाणा में 5 व 6 नवंबर को CET की परीक्षा का आयोजन होना है. परीक्षा के लिए प्रदेश के कुल 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आपको बता दें कि इन परीक्षा केंद्रों पर 2 दिन में करीब साढ़े 11 लाख अभ्यर्थी सीईटी की परीक्षा देंगे. ऐसे में छुट्टी का निर्णय भी इस उद्देश्य से लिया गया है कि सीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो.