Atal Pension Yojana: सरकार अलग-अलग कि मेरे देश के लोगों के हित के लिए निकलती रहती है. इस Yojana के तहत सरकार आपको Pension लाभ देगी. इन स्कीमो के तहत आप सरकार को ऑनलाइन आवेदन भेज कर फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम के बारे में जानने के लिए पूरा पढ़ें.
Table of Contents
इस scheme में ₹10000 प्रति माह मिलेंगे:
इस स्कीम के तहत आपको सरकार द्वारा ₹10000 की लाइफ टाइम पेंशन दी जाएगी. भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना चलाई थी तथा यह बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है. इस स्कीम से जुड़ीसारी बातें जानने के लिए विस्तार पूर्वक जरुर पढ़िए.
60 वर्ष के बाद मिलेंगे 1000 से ₹5000:
इस पेंशन योजना का नाम है Atal Pension Yojana.इस पेंशन योजना को भारत सरकार ने चलाया है. Atal Pension योजना के चलते श्रमिकों को 7 साल की आयु पूरी होने के बाद 1000 से ₹5000 के बीच में प्रतिमाह पेंशन देती है.
इस स्कीम में करें निवेश:
60 साल की आयु पूरी होने के बाद प्रति माह पेंसिल पाने के लिए आपको 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में निवेश करना होगा. यदि आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 1000 से ₹5000 प्रति माह दिए जाएंगे.
सरकार की इस योजना के कुछ फायदे:
•इस योजना का लाभ देश में रहने वाले और असंगठित क्षेत्र के लोग ले सकते हैं.
•यदि आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
•यह योजना देश के लोगों का भविष्य सुरक्षित करती है.
•यदि आप इस योजना में 20 साल तक निवेश करते हैं तो आपको प्रीमियम राशि 200 से ₹1400 मिलेगी.
•इस योजना का लाभ आपको 60 वर्ष पूरे होने के बाद ही मिलेगा.
•यह राशि आपको पेंशन के तौर पर 60 वर्ष के बाद मिलेंगी.
Atal Pension Yojana के लिए योग्यता:
•Atal Pension Yojana का लाभ उठाने के लिए India का निवासी होना जरूरी है.
•यदि कोई श्रमिक इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना आवश्यक है.
•Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए Age Limit 18 से 40 वर्ष है.
•यदि आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
•इस योजना का लाभ पति पत्नी दोनों उठा सकते हैं
Important Documents For Atal Pension Yojana:
•आधार कार्ड का होना अतिआवश्यक है.
•भारत का मूल निवास प्रमाण पत्र
•आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
•श्रमिक के पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए.
•बैंक खाता Passbook
•Passport साइज फोटो
•Mobile Number.
आप Atal Pension योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?:
•Atal Pension योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है तथा इस योजना के बारे में अधिकारियों को पूछना है और उससे संबंधित फार्म ले लेना है.
•उसके बाद आपको उसे फॉर्म को भरकर तथा उसमें अपनी जरूरी जानकारियां और जरूरी दस्तावेजों को लगाकर नजदीकी बैंक शाखा में जमा करवा कर आने हैं.
•बैंक शाखा में फॉर्म सबमिट करने के साथ-साथ आपको इस योजना से जुड़ी स्कीम की रसीद भी लेकर आनी है.