खुशखबरी: अब मुर्रा भैंस खरीदने पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, जानिए योजना

मुर्रा भैंस, Murrah Buffalo Farming | ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी के बाद पशुपालन आय का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. सरकार भी किसानों से जुड़े तमाम योजनाएं लॉन्च करती है. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव आ सकें तथा किसान सुखी जीवन जी सके. अब मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को तोहफा देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के मुताबिक किसानों द्वारा मुर्रा भैंस खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी.

हरियाणा की मुर्रा भैंस खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी

मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक सरकार की तरफ से यह भैंसे हरियाणा से मंगवाई जाएगी. फिलहाल, प्रदेश के तीन जिलों रायसेन, विदिशा और सीहोर में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. इस योजना के अनुसार सरकार किसानों को 50% के अनुदान पर मुर्रा भैंस देगी तथा ST किसानों के लिए सब्सिडी 50% से बढ़ाकर 75% कर दी गई है.

See also  Sarkari Naukari : बैंक मैनेजर का बंपर पद, स्नातक योग्यता, शॉर्टलिस्टिंग व इंटरव्यू से होगा चयन, 14 अप्रैल अंतिम तिथि

बता दें कि हरियाण की मुर्रा नस्ल की एक भैंस की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. मुर्रा भैंस अपने दुध उत्पादन क्षमता की वजह से काफी लोकप्रिय है. मुर्रा भैंस एक दिन में लगभग 12 से 13 लीटर दूध देती हैं  तथा अब अनुदान मिलने पर किसान मुर्रा भैंसों को 50000 में खरीद सकते है.

ये है कुछ नियम

मुर्रा भैंस खरीदने के बाद उसे 5 साल रखना अनिवार्य किया गया है. यदि तीन साल में किसी पशुपालक किसान की मुर्रा भैंस किसी भी वजह से मर जाती है तो स्कीम के नियमानुसार किसान को उसकी जगह दूसरी भैंस दी जाएगी.  किसान को पांच महीने की प्रेग्नेंट भैंस के साथ एक बच्चे वाली भैंस भी मिलेगी और इस स्कीम में दो भैंस दी जाएगी. जिसमें एक प्रेग्नेंट और दूसरी का 1 महीने का बच्चा रहेगा.

See also  QR Code on Trees 2022 : सिर्फ स्कैन करने से पता चल जाएगी पेड़ की सारी डिटेल्स, बस करना होगा ये काम

ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि दूध का क्रम सही से चलता रहे और किसान की आय भी बनी रहे. प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम के तहत किसानों को मुर्रा भैंस खरीदने वाले किसानों को भैंस को खिलाने के लिए छह महीने का दाना-चारा भी मिलेगा, ताकि उसे किसी तरह की समस्या न हो.