अब सरकार बाँट रही है LED बल्ब मात्र 10 रूपये, जाने क्यों और किस योजना के तहत

LED Blub In Low Price – पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में LED बल्ब की मांग बढ़ती जा रही है। अब आप बाजार से 12 वाट का LED बल्ब ₹50 से ₹100 में खरीद सकते हैं। अगर आप और भी सस्ते में बल्ब खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें।

कन्वर्जन एजेंसी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से कंपनी ₹10 बल्ब के साथ 3 साल की गारंटी दे रही है और ₹10 प्रति बल्ब के हिसाब से 5 बल्ब दिए जाएंगे।

See also  इस योजना के तहत हर किसी को मिलेंगे 15000 रुपए, ऐसे उठाए फायदा

सरकार कई प्रकार योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक योजना के तहत बिजली बचाने का निर्णय लिया गया है। CESL ने LED बल्ब कम कीमत पर बेचने का फैसला किया है। इस साल राष्ट्रीय ऊर्जा संस्करण दिवस पर एक ही दिन में 10 लाख LED बल्ब बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।

साथ ही पंचायत स्तर पर आम जनता के साथ इसका हिस्सा बनकर सभी को बिजली के बल्ब वितरित किए गए। आम जनता भी इस योजना का हिस्सा है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक निश्चित संख्या में LED बल्ब ₹10 प्रति बल्ब पर खरीदे जा सकते हैं। राशन कार्ड धारकों को प्रति परिवार 5 बल्ब बहुत ही सस्ते दाम पर प्राप्त होंगे।