1 जून से बंद होने वाली है गूगल की यह खास सर्विस, आखिरी मौका

Google Update News in Hindi

Google अपनी निशुल्क चल रही सर्विस को 1 जून 2021 से बंद करने वाला है. गूगल अपनी एप्लीकेशन Google photos के फ्री स्टोरेज को बंद करने वाला है. आपको बता दें कि Google photos एप्लीकेशन को लाखों-करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. जून 2021 से के Google आपको 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस देगा. इस स्पेस में गूगल के सभी प्रोडक्ट के लिए समान जगह होगी. अगर आपको 15GB से ज्यादा स्पेस चाहिए तो आपको Google one का subscription लेना होगा. Google one के प्लान में 100 GB स्टोरेज के लिए लगभग $19.99 देने होंगे, यह भारतीय करेंसी में लगभग 1460 रुपए का पड़ेगा.

Google Update News in Hindi

नई Policy : पिछले सारी डाटा डिलीट

1 जून 2021 से पहले का आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगी. अगर आप अपनी पिछली सारी डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उस डाटा को सेव कर डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल ने पहले ही साफ कह दिया है कि 1 जून 2021 से पहले की डाटा आपकी 15 जीबी स्टोरेज का हिस्सा नहीं होगी. साथ ही यह 15 जीबी स्टोरेज Gmail, Google dogs, drive etc के बीच बराबर बाटी जाएगी.

See also  पानीपत : चिनाई कर रहे राजमिस्त्री के सीने में गोपा सुआ, चाकू से किए सिर तथा शरीर पर वार

अगर आपका फ्री 15 जीबी स्टोरेज खत्म होने वाला होगा तो गूगल मेल भेजकर आपको सूचित करेगा. अगर आपने अपनी 15 जीबी फ्री स्टोरेज का पूरा इस्तेमाल कर लिया है. तथा आपको ओर स्टोरेज की जरूरत है, तो आप Google one या अन्य क्लाउड स्टोरेज की सर्विस ले सकते हैं.

गूगल कंपनी अभी आपको गूगल फोटोस का सारा डाटा सेव करने का मौका दे रही है. आप जहां चाहे इस डाटा को वहां सेव कर सकते हैं. अगर आपको यह डाटा सेव करने में परेशानी आ रही है तो आप गूगल टेक आउट फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर डाटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा देता है. इससे आप अपने डेटा को आसानी से सेव कर सकते हैं. इसके लिए आपको takeout.google.com पर जाना होगा.

 

Google.jpg

Google takeout feature step by step :

1. सबसे पहले आप takeout.google.com पर जाएं तथा अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करें.

See also  किसान आंदोलन में पहुंचे चौटाला, काले कानून होंगे रद्द सरकार का भी होगा पतन👇🏻👇🏻👇🏻

2. इसके बाद create a new export पर जाए.

3. इतना करने के बाद आपको अपना सारा डाटा check box में लिस्ट बाय लिस्ट देखने को मिलेगा. यहां पर आपको गूगल फोटोज के साथ-साथ सारा डाटा देखने को मिलेगा.

4. अब आपको all photo album included पर क्लिक करें तथा कंफर्म करें कि आपके सारे एल्बम सेलेक्ट है या नहीं.

5. अब आप next step पर क्लिक करें तथा delivery method को select करें.

6. Delivery option में आप send download link via email link के option को सेलेक्ट करें.

7. यहां पर आप अपने डाउनलोड लिंक के साइज को तय कर सकते हैं. जैसे कि अगर आपका डाटा 20GB है तो आप डाउनलोड लिमिट 2GB रखें. इससे आपको 20 अलग-अलग डाउनलोड लिंक प्राप्त होंगे.

8. इसके बाद आप create export बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक्सपोर्ट लिंक के प्रोग्रेस का मैसेज आएगा तथा यह बताएगा कि यह कितने घंटों में रेडी हो जाएगा.

9. जब एक्सपोर्ट लिंक रेडी हो जाएगा तो ऑटोमेटिक आपके ईमेल पर डाउनलोड लिंक आ जाएगा.

Leave a Reply