खुशखबरी: Xiaomi अपने यूजर्स के लिए लाया फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन , जानिए कैसे उठाए फायदा

Free YouTube Primium Subscription | Xiaomi ने अपने कस्टमर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में कस्टमर्स को 3 महीने के लिए मुफ्त यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. आपको बता दें कि यह प्रचार ऑफर Xiaomi के चुनिंदा डिवाइस के मालिकों को और खरीदारों को ही दिया जाएगा. Xiaomi कंपनी ने ट्विटर पर के जरिए घोषणा करके बताया की कंपनी ने यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) के साथ भागीदारी की है.

जानिए ऑफर के बारे में:

Xiaomi कंपनी अपने Xiaomi 11i, Xiaomi 11i सीरीज , Xiaomi 11 हाइपरचार्ज,Xiaomi 11T Pro 5G, Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi 11 हाइपरचार्ज के मालिकों को यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन देंगे. इसी के साथ, Xiaomi Pad 5, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro 5G, Redmi Note 11s, Redmi Note 11T 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 के मालिकों को 2 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Xiaomi कंपनी ने अपने इस ऑफर के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी है. कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि यह ऑफर केवल उन Xiaomi डिवाइजर्स के मालिकों के लिए ही है जिन्होंने अपने Xiaomi कंपनी के स्मार्टफोन को 1 फरवरी 2022 या उसके बाद खरीदा है.

इस तारीख से मिलेगा इन ऑफर्स का लाभ:

कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स को इन ऑफर्स का लाभ 6 जून 2022 से लेकर 1 मार्च, रात 11:29 के बीच मिलेगा. इस 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स को 129 रुपए का बिल दिया जाएगा. लेकिन वह चाहे तो इस प्लान को कैंसिल भी कर सकते हैं. इसी के साथ ग्राहक बिना यूज़र बने YouTube Red, Music Premium, YouTube Premium और Google Play Music की नि:शुल्क सेवा प्राप्त कर पाएंगे.