राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! अब डिपो पर मिलेगी यह सुविधा भी

अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. दरअसल राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है कि बदलते मौसम को देखते हुए हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड से सरकारी अन्य योजना के तहत मिलने वाले राशन में बदलाव किया है. सर्दी का मौसम शुरू होने पर हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को गेहूं के साथ बाजरे का वितरण भी किया जाएगा.

 

सर्दी से बचने लिए लिया गया यह फैसला:

हरियाणा राज्य में स्थित सभी डिपो पर राशन कार्ड धारकों को गेहूं का वितरण किया जाता था लेकिन अब जैसे मौसम में बदलाव आया है और सर्दी शुरू हो गई है ऐसे में सरकार ने राशन कार्ड धारकों के उपभोक्ताओं की सेहत का ध्यान रखते हुए बाजरा वितरण करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि बाजरे की तासीर गर्म होती है और सर्दी में इसका सेवन करना फायदेमंद होता है.

इतनी तारीख से होगा बाजरे का वितरण:

मौसम के बदलाव को देखते हुए हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा लिया गया बाजरे वितरण का फैसला बेहद ही अच्छा माना जा रहा है क्योंकि सर्दी के मौसम में बाजरे का सेवन करना बेहद ही अच्छा माना जाता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है ऐसे में यह सर्दी से बचाने के लिए लाभदायक होता है. आपको बता दें कि अब 1 नवंबर से राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से बाजरा भी बांटा जाएगा.

इस प्रकार के आ जाएगा बाजरे का वितरण:

गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 18 किलो गेहूं के साथ 17 किलो बाजरा दिया जाएगा. वहीं, पीले और खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2.5 किलो गेहूं और 2.5 किलो बाजरे बाजरा दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में गेहूं का वितरण किया जाएगा.