खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब फ्री मिलेगी यह सुविधा भी

खाटू श्याम मेला 2023 | अभी त्योहारों का दिन भी चल रहा है सभी लोग कहीं ना कहीं घूमने जरूर जाते हैं तथा ट्रेन से यात्रा करते हैं. राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम के मंदिर में मेला लगा हुआ है. इस त्योहार के मौसम में बहुत से श्रद्धालु वहां पर ट्रेन के जरिए जाएंगे. इस फागुन के मेले के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा मे डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया है. रेवाड़ी के रास्ते में जो ट्रेन चलती है उनके डिब्बों में बढ़ोतरी की गई है.

डिब्बों में की जाएगी बढ़ोतरी:

रेलवे ने बताया है कि 5 जोड़ी ट्रेन सर्विस 10 नॉर्मल श्रेणी के डिब्बों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. रेलवे ने जानकारी देकर बताया है कि गाड़ी संख्या 19617/19618 मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन में 18 फरवरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 तक डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी.

किस-किस गाड़ी के डिब्बों में बढ़ोतरी की जाएगी:

गाड़ी संख्या 19620/19619 रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा में,गाड़ी संख्या 04836/04835, रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी ट्रेन, गाड़ी संख्या 19622/19621 रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी ट्रेन व गाड़ी संख्या 09730/09729 फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 18 फरवरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2020 तक 2 साधारण श्रेणी के डिब्बों में बढ़ोतरी की जाएगी. ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी करने से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है.

हर साल लगता है यहां मेला:

हर साल फरवरी तथा मार्च के इन्हीं दिनों में फागुन का मेला खाटू श्याम के मंदिर में लगता है. इस मेले में पूरे देश से बहुत बडी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.रेवाड़ी, नारनौल, गुरुग्राम, दिल्ली और यूपी इन सभी शहरों के यात्री रेलवे यात्रा करते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे नहीं है निर्णय लिया है.