खुशखबरी! नई मेट्रो लाइन की सौगात, यह रहेगा रूट

नोएडा से जुड़े लोगों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही है. यह अच्छी खबर नोएडा में मेट्रो से जुड़ी हुई है. दरअसल, नोएडा सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन की नई मेट्रो लाइन का अलाइनमेंट फाइनल होने वाला है. इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा तीन विकल्प दिए गए हैं.

इन तीनों विकल्पों को लेकर शनिवार को एनएमआरसी के बोर्ड रूम में आर आरडब्ल्यू, गांव के प्रतिनिधि और स्केटहोल्डर साथ बैठक की गई. इन तीन विकल्पों में से जिसे भी चुना जाएगा, उसे डीएमआरसी के पास भेजा जाएगा और उसी के अनुसार डीपीआर तैयार करके आगे का प्रोसेस पूरा किया जाएगा.

ये हैं इस लाइन के लिए तीन विकल्प:

  1.  सेक्टर-91, सेक्टर-98, सेक्टर-97, सेक्टर-125 और बोटेनिकल गार्डन
  2. बालक इंटरकॉलेज, सेक्टर-93, सेक्टर-108/105, सेक्टर-104/98 सेक्टर-45/44 बोटेनिकल गार्डन
  3. बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-93, जनपथ, सेक्टर-104/98, सेक्टर-45/44, बोटेनिकल गार्डन

अधिकतर लोगों ने चुना इस विकल्प को:

तीनों विकल में से चुनने के लिए बैठक में अधिकतर लोगों ने दूसरे विकल्पों यानी बालक इंटरकॉलेज, सेक्टर-93, सेक्टर-108/105, सेक्टर-104/98 सेक्टर-45/44 बोटेनिकल गार्डन वाला विकल्प चुना. इस प्रोजेक्ट में हाजीपुर गांव के लोगों ने दूसरा विकल्प सुना. एमडी रितु माहेश्वरी के मुताबिक प्रपोज्ड रुट को तकनीकी फिजीबिलिटी और फाइनेंशियल वायबिलिटी के लिए डीएमआरसी को भेजा जा रहा है ताकि इसको अंतिम मंजूरी दी जा सके.

इस रूट से 10 लाख लोगों को होगा फायदा:

नोएडा के नए मेट्रो रूट से कनेक्टिविटी में काफी फायदा होगा. आपको बता दें कि यहां पर नई मेट्रो लाइन का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. आंकड़ों के मुताबिक हर महीने नोएडा से बॉटनिकल 10 लाख लोग सफर करते हैं और इस सफर में लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस न्यू मेट्रो लाइन के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा में आवाजाही के लिए कोई भी दिक्कत नहीं होगी.