LIC में फंसा है पैसा तो जान लें ये खुशखबरी, आने वाला हैं प्रीमियम रिफंड, यहां जानें सबकुछ

अगर आपका भी जीवन बीमा निगम (LIC) में कोई क्लेम फंसा हुआ है या आपको एलआईसी से पैसे मिलने वाले हैं या फिर आप अपनी पॉलिसी के कुछ सालों बाद प्रीमियम नहीं भर पाए और आपको उसका पैसा वापस चाहिए तो यह खुशखबरी आपके लिए है. ऐसा इसलिए क्योंकि एलआईसी का प्रीमियम रिफंड आने वाला है. आइए यहां जानते हैं डिटेल में पूरी खबर.

अब करें आसानी से रिकवरी या फंड को क्लेम:

अगर आपको भी एलआईसी से पैसे मिलने वाले हैं, कोई क्लेम फंसा हुआ है या कुछ साल पहले से चलने के बाद आप प्रीमियम नहीं भर पाए और उसका पैसा वापस लेना चाहते हैं तो आप इस तरह का कोई भी रिकवरी या फंड को अब क्लेम कर सकते हैं. आपको बता दें कि बिना क्लेम वाले पैसे में डेथ क्लेम, मैच्योरिटी क्लेम, सर्वाइवल बेनिफिट, इंडेमनिटी क्लेम या प्रीमियम रिफंड शामिल है. यहां जानिए कि किस तरह से आप अपने फंड को एलआईसी की साइट पर जाकर आसानी से क्लेम कर सकते हैं.

रिकवरी या फंड को क्लेम करने के लिए इन सिंपल स्टेप्स को करें फॉलो:

  • अगर आप किसी भी तरह का कोई रिकवरी या फंड को लेना करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एलआईसी की साइट पर जाना होगा.
  • एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर आपको सिर्फ पॉलिसी डिटेल दर्ज करनी होगी.
  • मांगी गई सभी डिटेल को सावधानी से भरते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट बटन क्लिक करने के बाद अगर एलआईसी में आपका कोई भी पैसा किसी भी तरह से है तो वह सामने दिखा देगा.
  • इसके बाद इन पैसे लेने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी जिसके लिए आपको केवाईसी देना होगा और मांगे गए दस्तावेजों को भी जमा कराना होगा.

(Note- ध्यान रहे कि इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा उसकी रकम पॉलिसी से जुड़े बैंक खाते में ही आएगा).