खुशखबरी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता, जानिए कब और कितना

हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालक को वर्दी भत्ता दिया जाएगा, जिसके लिए मुख्यालय ने महाप्रबंधक को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में लिखा गया है कि चालक व परिचालक को सन 2020-21 से गर्मी व सर्दी से बचने के लिए वर्दी भत्ता के तौर पर 1350 रुपए प्रति कर्मचारी के हिसाब से देना होगा.

यह भत्ता 31 मार्च 2023 से पहले ही सभी कर्मचारियों को दे दिया जाएगा. साथ ही सर्दियों के लिए मिलने वाली गर्म वर्दी के लिए सन 2019 से लेकर 2022 तक का बजट अगले वित्त के अनुसार 1 अप्रैल के बाद दिया जाएगा. आपको बता दें कि सर्दियों से बचने के लिए गर्म वर्दी का भत्ता 3 साल में एक बार दिया जाता है तथा गर्मियों की वर्दी का भत्ता हर साल दिया जाता है.

Read Also: ग्रुप-C के 40 हजार पदों पर भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालकों के हेलो वर्कशॉप में काम कर रहे चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को भी मुख्यालय द्वारा प्रतिबद्ध दिया जाएगा. बच्चे की राशि कर्मचारियों के आधार कार्ड की डाटा के अनुसार सीधे बैंक में भेज दी जाएगी.

जल्द ही कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दे दिया जाएगा – टीएम

जींद डिपो हरियाणा रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर वेदर वालों ने कहा है कि कर्मचारियों के लिए वर्दी भत्ता जारी करने का आदेश मिल चुका है. यह वर्दी भत्ता आधार कार्ड के जरिए सीधे कर्मचारियों के बैंक में भेज दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया है कि यह वर्दी भत्ता 31 मार्च 2023 से पहले दे दिया जाएगा, साथ ही सर्दी की वर्दी का भत्ता भी अगले वित्त वर्ष में दिया जाएगा.