Pension: सरकार आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों को हर तरीके की सुविधा प्रदान कराने के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चलाती है. इन्हीं योजनाओं की कड़ी में सरकार ने आमजनों के जनधन खाता खुलवाया था. सरकार के मुताबिक इस खाते के जरिए कई तरह के फायदे लोगों को दिए जाएंगे. ऐसे में अगर आपका जनधन का खाता है तो आपको ₹3000 का फायदा मिलेगा.
कैसे मिलेगा इस योजना का फायदा?
आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 रुपयों की पेंशन का लाभ ले सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि इस पेंशन का फायदा उठाने के लिए आपको इसमें शुरुआत में छोटा सा निवेश करना होगा. हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
किन लोगों को मिलेगा फायदा?
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले तो अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक और इसी तरह के अन्य असंगठित क्षेत्र से जुड़े काम करने वाले मजदूरों को अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करने का मौका मिलेगा.
- इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक कमाई 15000 या उससे कम होनी जरूरी है.
इतना करना होगा निवेश:
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको महीने मात्र ₹ 55 से लेकर ₹ 2000 तक जमा करने होंगे. इसके बाद सरकार आप को सालाना ₹ 36000 की पेंशन मुहैया कराएगी. इस योजना के चलते अगर बीच में लाभार्थी का किसी कारणवश निधन हो जाता है तो इस स्थिति में पेंशन के तौर पर 50 फ़ीसदी हिस्सा पति या पत्नी को दिया जाएगा.