केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने किया DA बढ़ोतरी का ऐलान

DA बढ़ोतरी का ऐलान | केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही तोहफा दे दिया है. दरअसल, सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. बुधवार को कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने केंद्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने पिछली बार मार्च में DA बढ़ाया था. बता दें कि मार्च में DA में 3% की बढ़ोतरी की गई थी. यानी उस समय भी है 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया हालांकि अब जब DA को 4% बढ़ा दिया गया है तो अब यह 38% हो जाएगा.

क्या होता है महंगाई भत्ता यानी DA?

महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलेरी एक निश्चित परसेंटेज होता है. सरकार द्वारा इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. इससे रिटायर्ड कर्मचारियों को भी फायदा मिलता है.

Read Also: आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका, इस लिंक से करें आवेदन

सरल भाषा में DA का मतलब बताएं तो यह बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है उसमें महंगाई भत्ते का दर का गुणा किया जाता है. यानी बेसिक पे में ग्रेड पे एड किया जाता है और इसमें DA की परसेंटेज को मल्टीप्लाई करते हैं. इसके बाद जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डेअरनेस अलाउंस(DA) कहा जाता है.

DA के बाद कैसे बदलती है सैलरी?

नीचे दिए गए इस फार्मूले में अपनी सैलरी भरकर देखें-

(बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA%= DA अमाउंट

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आप की बेसिक पे 10,000 रुपए है और ग्रेड पे 1,000 रुपए है. इसे जोड़ने पर टोटल आएगा 11,000 रुपए. अब इसे बड़े हुए महंगाई भत्ते यानी 38 प्रतिशत के लिहाज से देखें तो यह 4,180 रुपए हुआ. सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 15,180 रुपए हुई.पहले के 34% डीए के लिहाज से देखें आपको 14,740 रुपए सैलरी मिल रही थी. लेकिन अब 38% DA के लिहाज से 15,180 रुपए सैलरी होगी. यानी हर महीने 440 रुपए का फायदा हुआ. (इस तरीके से आप भी अपनी सैलरी निकाल सकती है और जान सकते हैं कि आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी)