Sapna Choudhary News Song: गोली चल जावेगी, देखिए लाइव डांस वीडियो

हरियाणवी। डांसर सपना चौधरी अपने डांस वीडियो को लेकर के काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनके डांस के वीडियो चाहें नए हो या पुराने सभी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. हाल ही में सपना चौधरी का एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो सॉन्ग में सपना ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं सपना की इस डांस परफॉर्मेंस को देखने हजारों लोग आए हुए थे. यहां देखिए एक्ट्रेस का स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो.

सपना चौधरी इस स्टेज परफॉर्मेंस में हरियाणा के फेमस सॉन्ग ‘गोली चल जावेगी’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं. गाने में ग्रीन कलर के सूट पहने एक दम देसी अंदाज में डांस कर रही है. वैसे सपना का ये देसी अंदाज उनके हर गाने में देखने को मिलता है. सपना का ये स्टेज परफॉर्मेंस साल 2020 में 15 जून को रिलीज किया गया था. ‘गोली चल जावेगी’ गाने को राधे श्याम राधे ने गाया है.

इस गाने के लिरिक्स कवि राज राधे ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक आशीष बागड़ी ने कंपोज किया है. सपना के इस परफॉर्मेंस वीडियो को यूट्यूब पर 2,836,851 बार देखा जा चुका है। सपना के इस डांस वीडियो को ‘पीएंडएम स्टूडियो’ P&M नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. आपको बता दें सपना के हाल फिलहाल में कई वीडियो सॉन्ग रिलीज हुए हैं. सपना के इन लेटेस्ट गानो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और सभी गानो के व्यूज ने मिलियंस का आंकणा पार किया.

Leave a Reply