शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गर्भपात भी कराया व रुपए भी लिए, देखिए पूरा मामला

हिसार | जिले के एक गांव निवासी युवती ने अन्य गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने अब इस मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दे दी है.

Hisar News Today Live In Hindi

युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि मार्च 2018 में उसकी मुलाकात हिसार जिले के अन्य गांव के लिए एक युवक के साथ हुई. इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों की फोन पर बात हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि 1 दिन आरोपी युवक उसे एक जगह ले गया तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं कई बार युवती का गर्भपात भी कराया. जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो आरोपी युवक ने बोला- अपनी बड़ी बहन से शादी करवा दो.

See also  जानिए क्या आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र हैं या नही?

पीड़िता ने कई बार उसको शादी करने के लिए कहा तब उसने बोला उसकी सगाई हो चुकी है. पीड़िता ने यह भी बताया है कि आरोपी युवक ने उसको जाति सूचक शब्द भी कहे तथा उसे व उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी. पीड़िता ने आगे कहा है कि वह जब भी आरोपी युवक के साथ जाती थी तो वह अपने दोस्तों की अलग-अलग आईडी का इस्तेमाल करता था तथा हर महीने उसके वेतन से 10 हजार रुपए लेता था. आरोपी ने पीड़िता को बोला था कि वह उसके लिए नया घर बनवा रहा है. पीड़ित युवती ने यह सभी जानकारी अपनी शिकायत में दी है. महिला पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply