रेवाड़ी| पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियो गाड़ी में डीजल डलवाकर पैसे मांगने पास सेल्समैन को धमकाने व मारपीट कर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा है. फिलहाल पुलिस उनके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है. आरोपियों की पहचान गांव पातूहेड़ा निवासी विजयपाल वह महाबीर के रूप में हुई है.
सेल्समैन नितेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि रात को बावल नंबर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसमें चार युवक थे. उन्होंने फुल टैंक डीजल डलवाया तथा पैसे मांगने पर उसे धमकाया. साथ ही जब उसने नौकरी का हवाला देकर पैसे देने को कहा तो उन्होंने उसकी पिटाई की व गाली गलौज किया तथा बिना पैसे दिए ही चले गए.
इस मामले पर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए कार्रवाई शुरू की तथा दो आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने 3300 रुपए का डीजल डलवाया था और बिना पैसे दिए ही वहां से चले गए थे. कसोला थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल कर विजयपाल पुत्र यशवंत एवं महावीर पुत्र श्रीचंद निवासी पातूहेड़ा को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है.