UP Vidhan Sabha Election 2022 | अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर या अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इसी बीच खबर है कि सीएम योगी की टीम अयोध्या में बूथ अध्यक्षों से संपर्क कर रही है.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस बीच खबर मिली है कि भगवान रामलला की नगरी अयोध्या से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.
अयोध्या में सक्रिय हुई सीएम योगी की टीम
बता दें कि अयोध्या में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम सक्रिय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या विधानसभा में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के संपर्क में है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या विधानसभा के सेक्टर प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों से बातचीत कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ओएसडी ने भी अयोध्या में डेरा डाला है।
सीएम योगी ने चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा. ज़ी मीडिया के सवाल पर कि वह अयोध्या से लड़ेंगे या गोरखपुर से, सीएम योगी ने कहा था कि मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा जहां पार्टी मुझसे कहेगी।
सीएम योगी के चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव का दावा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं। वे कभी इस विधानसभा से तो कभी उस विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं और कोई उन्हें टिकट नहीं दे रहा है.
बीजेपी ने जवाबी कार्रवाई की
इसका जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री राज्य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और अखिलेश यादव खुद तय नहीं कर पा रहे हैं कि कहां से चुनाव लड़ें?