FREE RATION IN UP: खुशखबरी! फ्री राशन कार्ड धारकों को नहीं बंद होगा मिलना राशन, “नहीं किया जारी राशन रद्द करने का आदेश”: योगी

Free ration: यदि आप भी फ्री राशन (Free ration) के लाभार्थी है, आपके लिए एक खुशी की न्यूज है. मई के महीने में मीडिया रिपोर्टर्स के जरिए से ये खबर सामने आई थी, कि यूपी सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारकों से सरेंडर करने को कहा था. और यदि राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया तो सरकार उनसे वसूली करेगी, और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी. राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए लोग दहशत के कारण कार्ड वापस करने लगे, यही नहीं लंबी लंबी लाइन लग गई.

प्रदेश के खाद्य आयुक्त ने क्या कहा?

प्रदेश के खाद्य आयुक्त ने मीडिया में चल रही खबरों का तत्काल प्रभाव से खंडन किया है. और उन्होंने कहा है प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा जल्द ही पता लगाया जाएगा ये खबर किसने फैलाई है. ये बात सुनकर राशन कार्ड से फ्री में राशन लेने वाले लाभार्थियों को बहुत खुशी हुई और उन्होंने राहत की सांस ली.

योगी सरकार ने क्या कहा?

यूपी सरकार ने इस बात को देखते हुए लोगों को परेशान देखते हुए कहा, कि राशन कार्ड वापस लेने और इस रद्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. ना ही कोई आदेश जारी किया गया. खाद्य आयुक्त ने ये भी बताया कार्ड वेरिफिकेशन प्रक्रिया सामान्य है, ये समय – समय पर सरकार द्वारा की जाती है. सरकार की तरफ से बताया गया कि घरेलू राशन कार्डों की पात्रता/ अपात्रता 2014 में निर्धारित की गई थी. उसके बाद किसी तरह का बदलाग नहीं किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Sushmita Sen: सुष्मिता सेन संग ललित मोदी के अफेयर्स के किस्से आए सामने, लोगों ने बनाए मीम्स और उड़ाया मजाक

 राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम

राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के अनुसार अपात्र कार्डधारकों किसी भी तरह वसूली का कोई प्रावधान नहीं है. शासन स्तर या खाद्य आयुक्त कार्यालय से वसूली से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.