Free Booster Dose: अब फ्री में लगवाएं बूस्टर डोज, नहीं करें अपनी जान के साथ खिलवाड़, इस बार खुद होंगे आप जिम्मेदार

Covid- 19: भारत में 15 अप्रैल से कोविड-19 से बचने के लिए फ्री में बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया है. 75 दिनों के लिए फ्री बूस्टर डोज लगाई जाएगी. अब तक 60 साल से अधिक आयु के लोगो को ये बूस्टर डोज लगाई जा रही थी,पर अब 18 साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

कोरोना महामारी के मामले

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस 15000 से ज्यादा आ रहे है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,139 नए मामले सामने आए है. इससे 38 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों को संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है. जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों को संख्या में 3,619 की बढ़ोत्तरी की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है.

बिलकुल ना करें लापरवाही

कोरोना महामारी की स्थिति में जैसे ही सुधार हुआ लोगों ने लापरवाही करना शुरू कर दिया. लोग यह भूल गए कि जब ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एक लंबी लाइन लगानी पड़ती थी हॉस्पिटल में बेड भी खाली नहीं मिलते थे. लाखों जानें गई थी. लोगों ने अपने आपको घर में एकदम बंद कर लिया था. वैज्ञानिकों की खोज की वजह से कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन का आविष्कार हुआ तब हम इस स्थिति से बाहर निकलने में कामयाब हो पाए.

इसे भी पढ़ें: Kanvar Yatra 2022: आज से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, नोएडा में शराब और मीट की दुकानों को खोलने पर लगा प्रतिबंध, डीएम ने दिया बड़ा आदेश!

फ्री में लगाई बूस्टर डोज 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी बार कहा की वैक्सीन हमारे देश के लिए कोरोना महामारी से बचने के लिए एक अच्छा उपाय है. लोगों ने covid से बचने के लिए वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज तो लगवा लिया लेकिन पैसे खर्च करने की वजह से उन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाया. जबकि बूस्टर डोज की कीमत ₹400 से भी कम थी पहले बूस्टर डोज 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में लगाई जा रही थी. पर अब लोगों की लापरवाही को देखते हुए इसे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी बिल्कुल फ्री कर दिया है.