Corona New Variant IHU News | ओमाइक्रोन के बाद अब कोरोना वायरस का एक और नया रूप आ गया है। फ्रांस में यह बात सामने आई है। फ्रांस में आईएचयू संस्करण की बैठक से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि यह वायरस ओमाइक्रोन से भी ज्यादा खतरनाक है।
नई दिल्ली: इस समय कोरोना का नया ओमोक्रिन वैरिएंट कोरोना की लहर लाने के लिए पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है. भारत के कई राज्यों में भी ओमाइक्रोन के कारण दैनिक मामलों में कई गुना वृद्धि हो रही है। इन सबके बीच फ्रांस में कोरोना का एक नया IHU वेरिएंट मिला है, जो OMICRON से ज्यादा म्यूटेट है।
फ्रांस में आईएचयू वैरिएंट से 12 लोग संक्रमित
फ्रांसीसी शहर मार्सिले में पाए गए IHU संस्करण से संक्रमित बारह लोग नवंबर के मध्य में अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे। जिसके बाद एयरपोर्ट पर उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। इन लोगों को पहले टेस्ट पॉजीटिव और अफ्रीकी देश से लौटने के कारण ओएमआईसीआरएन का संदिग्ध माना जाता था और इन सभी 12 लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाती थी।
इस वायरस में 46 म्यूटेशन
जीनोम सीक्वेंसिंग में इन सभी 12 लोगों में एक कोरोना का एक नया रूप पाया गया, जिसमें वायरस के स्पाइक प्रोटीन पर 46 म्यूटेशन थे, जबकि ओमाइक्रोन में केवल 32 म्यूटेशन थे। ऐसे में विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि यह नया म्यूटेंट ओमाइक्रोन से भी तेजी से फैलेगा।
जानिए इस वेरिएंट का नाम क्यों रखा गया IHU
फ्रांस में पाए जाने वाले Omicron के इस नए वेरिएंट IHU की खोज फ्रांस के IHU Mediterrane Infection के विशेषज्ञों ने की थी, जिसके चलते यहां के विशेषज्ञों ने इस नए वेरिएंट का नाम IHU रखा है। इस संस्करण को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से कोई आधिकारिक नाम नहीं मिला है। साथ ही जीनोम व्यवस्था के अनुसार कोरोना का यह नया प्रकार बी.1.640.2 है और अभी तक फ्रांस में पाए गए इस नए संस्करण से प्रभावित लोगों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।