हरियाणा के पूर्व सीएम की कार दुर्घटनाग्रस्त, ओम प्रकाश चौटाला बाल बाल बचे

गुरुग्राम | नेशनल लोकदल के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की कार रविवार दोपहर 1:00 बजे गांव बूढेडा के नजदीक एसजीटी विश्वविद्यालय के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ओम प्रकाश चौटाला को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्हें और उनके साथ बैठे कार में किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं केवल कार को ही नुकसान हुआ है. जिस कार की वजह से यह दुर्घटना हुई है उसके चालक के खिलाफ शिकायत देने की बजाय, वह यह जानकारी हासिल कर रहे हैं कि दूसरे ड्राइवर को कुछ हुआ तो नहीं. दूसरे ड्राइवर का पता लगाने के बाद उन्होंने कहा की हम सभी एक बड़े हादसे से बच गए और भगवान का शुक्रिया अदा किया. हाथ में चोट लगने के बाद ओम प्रकाश चौटाला को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

Haryana Accident Today News In Hindi

गुरुग्राम से झज्जर जा रहे थे ओम प्रकाश चौटाला :

रविवार दोपहर को ओम प्रकाश चौटाला गुरुग्राम से झज्जर जा रहे थे. एसजीटी विश्वविद्यालय के समीप उनकी कार एक अल्टो कार से टकरा गई. उस कार में एक दंपती बैठे थी. अल्टो कार झज्जर से आकर गुरुग्राम एसजीटी विश्वविद्यालय में प्रवेश कर रही थी. उसके कार के चालक ने सामने आ रही कार की तरफ ध्यान नहीं दिया  यह हादसा हो गया.Om Prakash Chautala Accident News Today

पुलिस का बयान:

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की कोई गंभीर चोट नहीं आई है. कार को ही नुक़सान हुआ है. अल्टो कार में स्थित दंपती को ही थोड़ी सी चोट लगी है. उसे एसजीटी समीप एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत नहीं की है.

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा भगवान की दया से हम सभी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए, वरना इस दुर्घटना में किसी की भी जान जा सकती थी.

Leave a Reply