देश में पहली बार होगा मेट्रो स्टेशन पर टीकाकरण, जुलाई माह से होगी शुरूआत

गुरुग्राम| कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता और नई पहल को लेकर हरियाणा में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग का कोई जवाब नहीं है. आपको बता दें कि गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग हमेशा ही बेहतरीन कामों के लिए चर्चा में रहता है. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अब मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को कोरोनारोधी टीका का लगवाने की सीधा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध करवाने जा रहा है.

Gurugram News Today Live In Hindi

स्वास्थ्य विभाग डीएमआरसी के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में कोरोनारोधी टीका केंद्र बनाएगा. आपको बता दें कि इस मेट्रो स्टेशन पर 1 जुलाई से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें हर रोज 250 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

corona vaccine news hindi aaj tak today

खास बात यह है कि पूरे देश में यह पहली बार होगा जब किसी मेट्रो स्टेशन पर टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा. गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा है कि डीएमआरसी के अधिकारियों से बातचीत कर टीकाकरण केंद्र बनाने की प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया है. इसमें मेट्रो स्टेशन पर उन लोगों को लाभ मिलेगा जो ड्यूटी के कारण टीकाकरण नहीं करवा पा रहे हैं.

corona vaccine news hindi aaj tak today

इस दौरान डॉ वीरेंद्र ने कहा है कि मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री मेट्रो स्टेशन पर ही टिका लगवा सकेंगे. हर रोज 250 लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसमें भी 200 लोगों को पहले डोज तथा 50 लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी. सभी को कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज दी जाएगी. टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थीयो को अपना मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर देना होगा.

Leave a Reply