First Electric Highway India | इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को लेकर लोगों में इसे खरीदने के प्रति लगातार रुझान बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसी को देखते हुए देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है.
Whatsapp Group Join Now: Click Here
नितिन गडकरी का सपना होगा साकार:
नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने बताया कि दिल्ली जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना उनका सपना है. इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं.
इस इलेक्ट्रिक हाईवे की खासियत:
बता दें कि भारत का पहला (Electric Highway) इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली से जयपुर के बीच बनने वाला है. इस इलेक्ट्रिक हाईवे की यह खासियत होगी कि इस हाइवे पर हर 2 किलोमीटर पर चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे. नितिन गडकरी का कहना है कि इस हाइवे पर बहुत जल्द वाहन चला पाएंगे. साथ ही, उनके मुताबिक मंत्रालय के पास अच्छा बजट तो है ही. लेकिन इसी के साथ बाजार भी इसका समर्थन करने के लिए तैयार है.
इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है:
यदि दिल्ली से जयपुर के बीच पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनता है तो इस हाईवे में आपको बिजली से चलने वाले वाहन यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल नजर आने वाले हैं. इसका मतलब इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.