रेवाड़ी में केमिकल कैंटर में लगी आग, ड्राइवर ने भागकर बचाई अपनी जान

हरियाणा। रेवाड़ी में कैमिकल से भरे एक कैंटर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि चालक व परिचालक ने चलते कैंटर से कूदकर जान बचाई.

https://www.digistore24.com/redir/348520/Abhimehroliya/ 

इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार शहाजहांपुर मार्ग पर सोमवार की रात कैमिकल से भरे एक कैंटर में नेचाना गांव के पास अचानक आग लग गई.

देखते ही देखते कैंटर धूं-धूं कर जल उठी सूचना के बाद बावल से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और फिर आग पर काबू पाया. जिस जगह कैंटर में आग लगी, उसके आसपास काफी मकान भी है. आग से क्षेत्रीय लोगों में दहशत फैल गई. क बताया जा रहा है कि कैंटर में आग शॉर्ट सर्किट से हुई हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Leave a Reply