दिल्ली में आ चुकी है कोरोना की 5वीं लहर, आज आ सकते हैं 10 हजार नए मामले: सत्येंद्र जैन

Delhi Corona Live Update | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की 5वीं लहर आ गई है. जैन ने कहा कि आज यानि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 10 हजार मामले सामने आ सकते हैं. वहीं, संक्रमण की दर करीब 10 फीसदी होगी।

Janta TV Haryana news in Hindi

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की 5वीं लहर आ गई है. बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 10 हजार मामले सामने आ सकते हैं. आपको बता दें, दिल्ली में बड़ी संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिक्स कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. हालांकि इससे राजधानी के स्वास्थ्य ढांचे के सामने बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

‘दिल्ली में आ चुकी है कोरोना की 5वीं लहर’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कोरोना को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की 5वीं लहर आ गई है. जैन ने कहा कि आज यानि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 10 हजार मामले सामने आ सकते हैं. वहीं, संक्रमण की दर करीब 10 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी संक्रमितों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है, सिर्फ 300 से 400 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है.

अस्पतालों में बढ़े कोरोना बेड

उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए निजी अस्पतालों में कोविड के लिए बेड 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का फैसला किया गया है. सरकारी अस्पतालों में अभी भी काफी बेड खाली हैं, कल तक अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 482 लोग कोरोना के मरीज थे।

सीएम केजरीवाल की तबीयत ठीक

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में कम जा रहे हैं. सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक कोविड वार रूम बनाया गया है, एलएमओ ऑक्सीजन टैंकरों के अंदर एक निगरानी उपकरण लगाया गया है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं

एक अधिकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 38 डॉक्टरों समेत 45 स्वास्थ्य कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. वहीं, सूत्रों के अनुसार दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल में 20 डॉक्टरों को कोरोना हो गया है, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक अस्पताल में यह संख्या 7 है।

इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कम से कम 50 डॉक्टर, जबकि सफदरजंग अस्पताल के 26 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली में 5,000 से अधिक COVID-19 मामले

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5481 मामले दर्ज किए गए, जो 16 मई के बाद सबसे अधिक है। जिसमें सकारात्मकता दर 8.37 प्रतिशत है। इस दौरान 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स प्रशासन ने अपने डॉक्टरों की शीतकालीन छुट्टी रद्द कर दी है.

Leave a Reply