FCI Bharti 2022: 8वीं से स्नातक पास युवा कर सकते है आवेदन, 4710 पदों पर भर्ती

FCI Bharti 2022 | Food Corporation of India- FCI यानी भारतीय खाद्य निगम द्वारा एफसीआई(FCI) ने 4 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में यह खबर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है.

एफसीआई (Food Corporation of India) जल्द ही इसकी प्रक्रिया दिल्ली,पंजाब, हरियाणा,राजस्थान,यूपी, जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में शुरू करेगा.

भारतीय खाद्य निगम- वैकेंसी (Food Corporation of India vacancy)

एफसीआई द्वारा इससे संबंधित एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया. जिसके मुताबिक 4710 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत

  • ग्रुप 2 के लिए 35 पदों पर
  • ग्रुप 3 के लिए 2521 पदों पर
  • ग्रुप 4(चौकीदार) के लिए 2154 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है

हालांकि, एफसीआई ने अभी तक किसी भी सूचना या ऑनलाइन आवेदन करने की किसी भी तारीख का खुलासा नहीं किया है. एफसीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं,दसवीं, स्नातक पास होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया (selection process):

इन पदों पर भर्ती की चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रहेगी-

  • लिखित परीक्षा (written test)
  • शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण(physical, endurance test)
  • दस्तावेज सत्यापन(document verification)

इस प्रकार करें आवेदन:

इन पदों का आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन होगा. इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इनके लिए आवेदन कर सकेंगे.

अधिक जानकारी के लिए:

इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित किसी भी सूचना या अपडेट को प्राप्त करने के लिए समय-समय पर निगम की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक भर्ती पोर्टल- recruitmentfci.in

आधिकारिक वेबसाइट- fci.gov.in