Janta TV: एक क्लिक के सहारे किसानों को मिलेगी मौसम की जानकारी

कुरुक्षेत्र| चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने कहा की सीमित संस्थानों के बीच फसलों की अच्छी पैदावार लाना एक चुनौती बन गया है. कृषि योग्य भूमि की कमी मौसम के बदलाव के कारण तकनीको को अपनाना महत्वपूर्ण हो गया है. वे सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र में खेती में जल संरक्षण विषय पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए मौसम की जानकारी के लिए सूचना कियोस्क का भी शुभारंभ किया.

Janta TV Haryana News In Hindi Live Today

Janta TV Haryana News In Hindi Live:

इससे पूर्व यहां पहुंचने पर केवीके के मुख्य समंवयक डॉक्टर प्रद्युमन भटनागर व अन्य ने कुलपति को फूलों का गुलदस्ता देख कर स्वागत किया. कुलपति ने कहा किसानों के पास पूरी तरह से सूचना नहीं पहुंच पाती. इसलिए प्रत्येक किसान तक खेती से जुड़ी आवश्यक सूचना पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव को जोड़ा जाएगा. केवीके में जो सूचना कियोस्क लगाया गया है, इसमें किसान सिर्फ एक क्लिक करते ही मौसम का पूर्वानुमान मिल जाएगा. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र करनाल के वैज्ञानिक डॉ. संदीप रावल ने धान की सीधी बिजाई से खरपतवार को खत्म करने की किसानों को जानकारी दी.

Leave a Reply