परिवार पहचान पत्र शुद्धिकरण! इन तीन दिनों के लिए लगाए जाएंगे शिविर, यहां देखें पूरी जानकारी 

परिवार पहचान पत्र शुद्धीकरण हेतु 3 दिनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके बारे में एडीसी डॉ बलप्रीत सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र शुद्धिकरण के लिए 16, 17 व 18 दिसंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सभी अधिकारी वह कर्मचारी हर व्यक्ति के साथ अच्छे व्यवहार से कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लगाए गए शिविर में कई प्रकार की खामियां देखने को मिली थी लेकिन अब इन शिविरों में किसी भी प्रकार की खामियां नहीं रहनी चाहिए. वहीं अगर किसी भी अधिकारी को किसी भी तरह की तकनीकी समस्या आ रही है तो वह तुरंत संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाई जाएगी.

विशेष शिविर में किए जाएंगे यह कार्य:

इनके इस विशेष शिविर में परिवार पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सही करवा सकते हैं. एडीसी डॉ बलप्रीत सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाने के लिए केवल घर का मुखिया आए और अपने साथ वोटर आईडी कार्ड बैंक की डिटेल तथा आधार कार्ड जरूर लाएं. वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों के परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण के लिए केवल आधार कार्ड लेकर आ सकते हैं. आपको बता दें कि यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता होती है.

फॉर्म मिलने पर इस काम को जरूर करें:

परिवार पहचान पत्र आईडी बनाने के बाद या फिर अपडेट करवाने के बाद आपको जो फॉर्म मिले उस पर अपने हस्ताक्षर करने के बाद जरूर जमा करें.