Fake Covid Vaccine Racket : नकली कोरोना वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कई राज्यों में करनी थी सप्लाई

Fake Covid Vaccine Racket: वाराणसी में बरामद नकली कोरोना वैक्सीन और टेस्टिंग किट की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Fake Covid Vaccine Racket :वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारी मात्रा में नकली कोविड वैक्सीन और टेस्टिंग किट बरामद की गई है. ये नकली कोरोना वैक्सीन और नकली टेस्टिंग किट कई राज्यों में सप्लाई की जानी थी. सौभाग्य से, पुलिस ने आपूर्ति से पहले ही नकली टीकों के निर्माण और आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।

यहां बन रही थी नकली कोरोना वैक्सीन

पुलिस को इनपुट मिला था कि वाराणसी के रोहित नगर में नकली वैक्सीन बनाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर नकली कोविडशील्ड वैक्सीन, नकली ZyCoV-D वैक्सीन और नकली कोविद परीक्षण किट बरामद की।

पुलिस ने 5 आरोपितों को किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने नकली कोरोना वैक्सीन बनाने और सप्लाई करने के मामले में राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई

पूछताछ करने पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाता था. फिर टारगेट जावा को नकली टीके और किट भेजे गए, जो अपने नेटवर्क के जरिए अलग-अलग राज्यों को सप्लाई करता था।

गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इनके गिरोह की जानकारी जुटाकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरामद दवाओं की बाजार कीमत करीब चार करोड़ रुपये है।

Leave a Reply