चरखी दादरी में नकली सिक्का बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, इतनी मात्रा में मिले नकली सिक्के

चरखी दादरी न्यूज़ | चरखी दादरी के इनलोटा गांव में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने नकली सिक्का बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले दादरी निवासी नरेश को दिल्ली में नकली सिक्कों से दबोच लिया था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दिल्ली में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह चरखी दादरी जिले के इमलोटा गांव में नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री भी चला रहा था. इसी के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम छापेमारी करने पहुंची. आरोपी नरेश ने यहां से किराए पर बगीचा लिया था, जिसमें उसने सिक्के बनाने और फिनिशिंग की मशीनें लगाई थीं। दिल्ली पुलिस ने यहां रखी मशीनों को जब्त कर लिया है.

वहीं, पुलिस को बिहार के चार प्रवासी श्रमिक भी यहां नकली सिक्के बनाने का काम करते हुए मिले और पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई. यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। इंस्पेक्टर राहुल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फैक्ट्री से सिक्कों के 12 पैकेट बरामद किए हैं. सिक्कों को तैयार करने के बाद उन्हें आपूर्ति के लिए पैकेट में डाल दिया गया। एक पैकेट का वजन करीब 22 किलो और बरामद किए गए सिक्कों का वजन 2 क्विंटल 84 किलो है।