Electric Scooter: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहे धूम, चल रही है एडवांस बुकिंग

Electric Scooter | देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते रहते हैं. फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास बने हुए हैं और भविष्य में इसके कम होने के चांस भी कम ही हैं. ऐसे में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को देखते हुए लोगों के बीच इलेक्ट्रिकल व्हीकल क्रेज काफी ज्यादा दिख रहा है.

इलेक्ट्रिक कारों के दाम ज्यादा होने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को इन दिनों काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और लोगों के लिए यह पहली पसंद बन रहे हैं. इसी वजह से मार्केट में इन दिनों ऐसी कंपनी की धूम मची हुई है. इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर हाथों-हाथ बिक रहे हैं और इन्हें खरीदने के लिए इनकी एडवांस बुकिंग करवानी पड़ रही है. यहां हम आपको बताते हैं कि आखिर वह कौन-सी कंपनी है जिसके स्कूटरों की मार्केट में इतनी डिमांड आई हुई हैं.

Read Also: Job Group- Join Now

Ather Energy इन दिनों बनी हुई है पहले नंबर पर:

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल के आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों एथेर एनर्जी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में आठ 876% की सालाना ग्रोथ हासिल की है. आपको बता दें कि यह कंपनी पिछले महीने 5,239 स्कूटर की बिक्री के साथ मोस्ट इन-डिमांडिंग कंपनी भी रही है. इस कंपनी के स्कूटर की डिमांड इस कदर मार्केट में है कि यह स्कूटर हाथों-हाथ बिक रहे हैं और लोगों को खरीदने के लिए इसकी एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही है.

हीरो बनी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी:

हीरो कंपनी के विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क सिस्टम की वजह से यह कंपनी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. अगस्त महीने में एक कंपनी ने 10,476 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. हीरो कंपनी की सालाना ग्रोथ 102 परसेंट रही.

कई कंपनियों को उठाना पड़ा भारी नुकसान:

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सालाना बिक्री के बात करें तो यह 230 प्रतिशत रही. वहीं, मासिक बिक्री की बात करें तो इसमें 13 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.