EID- Al- Adha: हरियाणा में मुसलमानों ने पेश की अनोखी मिसाल, जानिए बकरीद पर क्या होगा खास

Bakra EID 2022 : खबर मिली है हरियाणा में इस साल बकरीद पर बकरे की बलि ना देने का फैसला लिया है. उनका मानना है इससे त्योहार की आड़ में आपस का भाईचारा बिगड़ता जा रहा है. इस फैसले से अमन शांति बनी रहेगी. यमुनानगर के गांव नवागांव में इस बार बकरीद का त्योहार नहीं मनाया जाएगा, उन्होंने बताया ये फैसला आपस की सहमति से लिया गया है. नवागांव के लोगो ने नजीर पेश की है. उन्होंने कहा है कि कोई हलाली नहीं की जाएगी, पशुओं को काटने की परंपरा को नहीं माना जाएगा. इस संबंध में डीसी को भी पंचायती फैसला दिया गया.

पुलिस से दरख़्वास्त 

पुलिस से प्राथना की गई है, कि कुछ लोग पंचायती फैसले का विरोध कर रहे है वह इस साल बकरीद पर हलाली कर सकते है. उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएं.

इसे भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली में बादल छाने की आशंका, तो वहीं कुछ राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर, पढ़िए पूरी खबर

गांव के 2 शख़्स  पर आरोप

राजेश कुमार, वली मोहम्मद, गफूर, इस्लाम, लालदीन, राजेंद्र, मतलूब, राकेश कुमार, दिलशाद, सहाबदीन, वलीदीन, और असलम का कहना कि सभी गांव में अमन और शांति चाहतें है. वे आपस के भाईचारे को बना कर रखना चाहते है. तो वहीं गांव के 2 लोग पंचायती फैसले का विरोध कर रहे है. वह त्योहार में अशांति फैला सकते है, क्योंकि वह कुर्बानी की बात बोल रहे है. आरोप ये भी है कि ये दोनो आदमी कुर्बानी कुर्बानी के नाम पर व्यापार चला रहें है. करीब 100 जानवर इन्होंने रखे हुए है. आपको और आपके परिवार को हमारी ओर से ईद मुबारक!