खाद्य तेल की कीमतों में हुई कटौती, 15 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ तेल, जानिए नई कीमत

Edible Oil Prices | पिछले दिनों खाद्य तेल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी. जिसके कारण आम लोगों के घरों में खाद्य तेल सब्जियों में पड़ना कम हो गया था. परंतु अब मदर डेयरी ने आम लोगों के बोझ को कम किया है. कंपनी ने खाद्य तेल की कीमतों में कटौती की है. मदर डेयरी ने खाद्य तेल की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है. जिसकी जानकारी कंपनी के प्रवक्ता ने दी.

कंपनी के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने खाद्य तेल की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है. साथ में ये भी कहा की खाद्य तेल की एमआरपी में केवल 15 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर सकते हैं. ये कटौती बड़े पैमाने पर सरसों के तेल ,सोयाबीन तेल तथा सूरजमुखी तेल जैसे बड़े उत्पादों में की जा रही है. प्रवक्ता ने कहा आगे कि हमारे देश में मुख्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले तेलों के लिए यह कटौती की जा रही है.

क्या होगी नई कीमतें ?

कंपनी ने कहा है कि अगले सप्ताह तक एमआरपी के साथ खाद्य तेल संस्करण बाजारों तक पहुंच जाएगा. सरसों के 1 लीटर तेल की कीमत पहले 208 रुपए थी परंतु जिसे अब घटाकर 193 रुपए कर दिया गया है. वहीं अगर बात किए जाए सूरजमुखी तेल की तो पहले सूरजमुखी तेल 235 रुपए प्रति लीटर था परंतु अब इसे घटाकर 220 रुपए कर दिया गया है. अंतिम में अगर बात की जाए सोयाबीन तेल की तो पहले सोयाबीन तेल की कीमत 209 रुपए प्रति लीटर था परंतु अब इसे घटाकर 194 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है.