Earthquake in Delhi: आधी रात को 6.3 की तीव्रता के भूकंप झटकों से हिली दिल्ली, इतने लोगों की हुई मौत, रात भर दहशत में लोग

Earthquake in Delhi Today, Bhukamp in Delhi Right Now | दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को भीषण भूकंप महसूस किया गया. कई लोगों ने आधी रात की गहरी नींद में अपने बेड व चारपाई के को हिलते हुए महसूस किया तो वे तुरंत उठ बैठे. दरअसल रात करीब 1:57 बजे 10 सेकंड का लंबा और जोरदार झटको वाला भूकंप अनुभव किया गया.

Earthquake in Delhi & UP Right Now:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आधी रात को झटके महसूस हुए जिससे लोग उठ कर बैठ गए. आपको बता दें कि कई इलाकों में एक के बाद एक लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं इसके बाद फिर एक और बार 3:15 बजे 3.6 की तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया. ऐसे में रात भर लोगों के बीच दहशत बनी रही.

भूकंप से इतने लोगों की हुई मौत (Delhi Earthquake):

इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में महसूस किए गए. भारत में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि नेपाल के डोटी जिले में भूकंप के बाद घर गिरने से लगभग दोबारा बजे 6 लोगों की मौत हो गई.

जानें भूकंप का केंद्र और तीव्रता (Earthquake in Delhi):

नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 6.3 रिक्टर स्केल पर मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र नेपाल की धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है. इस भूकंप से चीन तक हिला है.