दुष्यंत चौटाला द्वारा युवाओं को उनके घर के पास रोजगार दिलाने का प्लान👇🏻👇🏻👇🏻

हरियाणा प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वह इस तरह का कुछ सिस्टम तैयार करें । जिससे बेरोजगार युवाओं को उनके आसपास के ही क्षेत्र में औद्योगिक कलस्टर की आवश्यकता अनुसार कौशल का प्रशिक्षण दिलवाकर । उनके लिए उनके घर के नजदीक रोजगार उपलब्ध करवाए जा सकें । यह करने से उन युवाओं को अपने क्षेत्र से दूर जाकर दूसरे क्षेत्र में अधिक खर्चा करके व समय की बर्बादी करके काम ना करना पड़े । हरियाणा प्रदेश के डिप्टी सीएम जिनके पास श्रम एवं रोजगार विभाग का प्रभार भी है । उन्होंने बुधवार को यहां रोजगार विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और उन्होंने रोजगार पोर्टल पर ग्रेड अप के माध्यम से सरकारी नौकरियों के लिए दी जा रही कोचिंग के बारे में भी जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ।

 

 

 

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala terms new farms laws "progressive" -  The Economic Times

 

 

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें , कि दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को इस प्रकार के निर्देश दिए हैं। कि वे राज्य के सभी सरकारी विभागों में समन्वय स्थापित करके रोजगार पोर्टल पर एक ऐसा डाटाबेस तैयार करें । जिससे वहां खाली पदों व कांस्टेंट आधार पर कार्य करने वाले युवाओं की डिटेल्स एकत्रित कर सके। और उन्होंने यह भी कहा है कि प्राइवेट उद्योग की मांगों के अनुसार युवाओं को आधुनिक तकनीकी कौशल दिया जाएगा । ताकि कौशल युक्त होने पर ही उन्हें उद्योगों में युवाओं की प्लेसमेंट करवाई जा सके ।

 

 

 

 

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी एंप्लाइमेंट-एक्सचेंज्स में नवीन तकनीक से युक्त बेहतरीन करियर काउंसलर भी नियुक्त किए जाने चाहिएं । ताकि वे पंजीकृत युवाओं को उनके रोजगार के लिए मार्गदर्शन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी संभावनाएं भी तलाशी जाएं । जिससे रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार को पोर्टल के माध्यम से ही पलंबर से लेकर हाऊस-मेड तक की पार्ट टाइम नौकरी मिल सके। उन्होंने नौकरियां देने वाली प्राइवेट वेबसाइट्स का निरीक्षण कर उनकी बेहतर आधुनिक तकनीक व कार्यशैली का अध्ययन करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए ।

Leave a Reply