दुष्यंत चौटाला की हरियाणा प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने की योजना

चंडीगढ़|जैसा कि आप जानते हैं कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस होता है तो इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा को पूर्णता प्रदूषण मुक्त कराने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. हमारे राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार पूर्ण प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने और उनके निर्माण को बढ़ाने में काम करेगी. पेट्रोल एवं डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक बहाने से बदलने की प्रक्रिया को सुचारु रुप से चलाने के लिए नई पॉलिसी बनाएगी. हमारे राज्य के डिप्टी सीएम ने इस संदर्भ में कहा कि इसके लिए वाहनों को बनाने वाली कंपनी से बातचीत की जाएगी और इस संदर्भ में सुझाव रखें जाएंगे.

Janta TV Haryana News in Hindi live

डिप्टीसीएम ने कहा कि वह पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले वाहनों को जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों में बदले देंगे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले वाहनों से प्रकृति को बहुत हानि होती है. इसे प्रदेश में प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता है.

डिप्टीसीएम द्वारा वाहन चार्जिंग में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए हर शहर में चार्जिंग स्टेशन लगवाए जाएंगे. पंचकूला में तो चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन भी हो गया है. इसके अलावा मुख्य सड़कों पर जगह जगह चार्जिंग स्टेशन लगाने की प्रक्रिया का आरंभ हो चुका है और सरकारी दफ्तरों और बोर्ड निगम कार्यालय के अलावा प्राइवेट साइट पर भी चार्जिंग स्टेशन लगवाए जाएंगे.

डिप्टीसीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार जोरों शोर से और तेज गति से नए टेक्नोलॉजी parks ,अपार्टमेंट्स हाई राइस बिल्डिंग में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का अत्यधिक जोर देगी. और इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तमाल की जाने वाली बैटरी को डिस्पोजल करने को लेकर विकसित होने वाली उद्योगों को भी सरकार प्रोत्साहन देगी. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की इस बैठक की अध्यक्षता की और पॉलिसी निर्माण को लेकर दिशा निर्देश दिए.

Leave a Reply