DSSSB यानी कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड असिस्टेंट इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट/ असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर जैसे पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इन भर्ती परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी कर दी गई हैं.
दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में निकली इन भर्तियों के लिए यह कंबाइंड एग्जाम है. इससे पहले कोरोना काबू में आने के बाद चयन बोर्ड लगातार अक्टूबर माह से अब तक हर माह कई पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर चुका है.
DSSSB ने नोटिस में यह भी कहा है कि उम्मीदवार अपना ईमेल एड्रेस व मोबाइल नंबर अपडेट रखें. ई एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, समय व स्थान लिखा होगा. जल्द ही ई एडमिट कार्ड व ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस वेबसाइट पर डाल दी जाएगी.
पदों के अनुसार DSSSB भर्ती परीक्षा की तारीख
- 20 जून 2022 – पहली शिफ्ट – असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
- 20 जून 2022 – दूसरी शिफ्ट – लीगल असिस्टेंट , असिस्टेंट लॉ ऑफिसर
- 22 जून 2022 – तीनों शिफ्टों में – जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल
- 27 जून 2022 – तीनों शिफ्टों में – जूनियर इंजीनियर सिविल, सेक्शन ऑफिसर सिविल
- 28 जून 2022- तीनों शिफ्टों में – जूनियर इंजीनियर सिविल, सेक्शन ऑफिसर सिविल
- 29 जून 2022- तीनों शिफ्टों में – जूनियर इंजीनियर सिविल, सेक्शन ऑफिसर सिविल
इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को कॉविड गाइडलाइंस का भी पालन करना अनिवार्य है. उम्मीदवारों से निवेदन है की परीक्षा के लिए जो भी गाइडलाइंस दी गई है. आप उसका पूरा- पूरा पालन जरूर करे तथा समय से पहले एक्जाम सेंटर पर पहुंच जाए. हम आशा करते है की जो भी भाई और बहन हमसे जुड़े हुए है, उन सभी की भर्ती परीक्षा जरूर पास होगी – Team Haryana Press