DSSSB परीक्षा तिथि 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने अप्रैल में होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया

DSSSB परीक्षा 2022 अनुसूची: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर सहायक और तकनीकी सहायक पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा 1 से 23 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। विभिन्न डीएसएसएसबी परीक्षाओं की तारीखों की प्रतीक्षा कर रहे या परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार चयन बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ये कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। पोस्ट कोड 44/21 और 9/21 के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया दिल्ली नगर निगम, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTTE) में रिक्त पदों को भरने के लिए होगी. परीक्षा 1 से 9 अप्रैल और 16 और 23 अप्रैल को होगी।

See also  Punjab News Hindi : पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के ऐलान पर बोले अरविंद केजरीवाल

DSSSB Exam Notice 2022 Download

वहीं, डीएसएसएसबी अन्य पदों के लिए भी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है। अभी तक नगर निगम चुनाव की आशंका के चलते भर्ती प्रक्रिया रोकी गई थी, लेकिन अब जल्द ही अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू की जानी है. होली के बाद अन्य पदों पर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

Leave a Reply