DRDO Bharti 2022: 1900 पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी, यहां से करे अप्लाई

DRDO Bharti 2022 | DRDO (Defence Research and Development Organisation) में युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है. डीआरडीओ (DRDO) की तरफ से कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्निकल A के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार DRDO Recruitment 2022 (DRDO Bharti 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं इसलिए इसे ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें और इसके बाद ही इस भर्ती के लिए आवेदन करें.

DRDO Bharti 2022 के पदों के नाम:

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B -1075 पद
  • तकनीशियन-A – 826 पद
  • DRDO Recruitment 2022 कि इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 1901 है.

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates DRDO Bharti 2022):

  • आवेदन करने की शुरुआत तिथि-3 सितंबर
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि– 23 सितंबर
  • इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications DRDO Bharti 2022):

तकनीशियन ए के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही, किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
वहीं, बात करें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी के पदों के लिए तो इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एआईसीटीई(AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी या फिर कंप्यूटर विज्ञान या इससे संबंधित विषयों में डिप्लोमा होना आवश्यक है.

आयु सीमा (Age Limit DRDO Bharti 2022):

  • न्यूनतम आयु– 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु– 28 वर्ष
  • इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को डीआरडीओ(DRDO) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करने की सलाह दी जाती है.

डीआरडीओ भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया (Selection Process):

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी-

  • टीयर- I (सीबीटी) -स्क्रीनिंग टेस्ट
  • टियर- II (सीबीटी) -चयन परीक्षा

तकनीशियन-ए-

  • टीयर- I (सीबीटी) – चयन परीक्षा
  • टियर- II – ट्रेड / स्किल टेस्ट

सैलेरी डीटेल्स (salary details):

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी– पे मैट्रिक्स लेवल-6 (लगभग 35400-112400 रुपये)
  • तकनीशियन-ए  -पे मैट्रिक्स लेवल -2 (लगभग 19900-63200 रुपये)

DRDO Recruitment 2022/ DRDO Vacancy 2022

DRDO Bharti 2022 Important Links:

Online Apply: Click Here

Notification: Click Here

Job Telegram Group : Join Now