Covid Child Vaccine Side Effects Hindi | देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना ओमाइक्रोन का नया वेरिएंट सामने आने पर लोगों में और दहशत का माहौल है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने का फैसला किया है. इन सबके बीच भारत बायोटेक ने वैक्सीन पाने वाले बच्चों के लिए कुछ अहम जानकारियां शेयर की हैं.
दरअसल कुछ टीकाकरण शिविरों में बच्चों को कोवैक्सीन के साथ पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम की 3 गोलियां लेने की सलाह दी जा रही है। वहीं इसे बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि कोवैक्सिन वैक्सीन के बाद कोई पैरासिटामोल या पेन किलर नहीं खाना चाहिए। भारत बायोटेक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही बच्चों को कोई भी दवा खिलाएं.
बच्चों में दिख रहे दुष्प्रभाव
कंपनी ने बताया है कि करीब 30 हजार लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल किया जा चुका है और इनमें से करीब 10-20 फीसदी लोगों में इसका साइड इफेक्ट देखा गया है. हालांकि ये साइड इफेक्ट बहुत गंभीर नहीं होते हैं और बिना दवा के 1-2 दिनों में ठीक हो जाते हैं।