हरियाणा के खिलाफ DJB की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, भाजपा कहती भ्रम फैलाती है केजरीवाल सरकार👇🏻👇🏻👇🏻

 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा है , की सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1996 जल समझौते की अवहेलना का आरोप लगाकर हरियाणा सरकार के विरुद्ध याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली सरकार के झूठ की पोल सबके समक्ष प्रस्तुत हो गई है ।बता दें, कि दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इस विवाद में दिल्ली सरकार को मायूसी हाथ लगी है । दिल्ली सरकार की दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है । अब इस मामले पर दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने के गंभीर आरोप लगाए हैं ।

 

haryana-delhi water issue: जल संकट को देखते हुए हरियाणा के खिलाफ सुप्रीम  कोर्ट पहुंचा DJB - djb in supreme court against haryana on water issue in  delhi | Navbharat Times

 

 

 

बता दें कि आदेश गुप्ता ने कहा है, कि दिल्ली सरकार के जल बर्बादी एवं चोरी के चलते दिल्ली गंभीर जल संकट से जूझ रही है । पर पिछले 1 माह से दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली वालों को यह कहकर गुमराह कर रही है कि हरियाणा हमारी दिल्ली की जल आपूर्ति के लिए पूरा जल नहीं दे रहा है । जबकि सच्चाई इससे भिन्न है ।

दिल्ली सरकार ने भ्रम फैलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी । जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है , जो यह प्रमाणित करता है कि हरियाणा दिल्ली को पूरा जल दे रहा है बस दिल्ली जल बोर्ड जल प्रबंधन में विफल है ।

आदेश गुप्ता ने कहा कि बेहतर होगा दिल्ली सरकार टैंकर माफिया से मिलीभगत छोड़कर दिल्ली में उपलब्ध जल का उचित प्रबंधन कर सबको जल उपलब्ध करा सके ।

Leave a Reply