Attention: रविवार को ट्रेन से हरियाणा, दिल्ली, यूपी और पंजाब आना-जाना होगा मुश्किल, रेलवे ने दी जानकारी

ट्रेन न्यूज़| होलंबी कला और बादली स्टेशन के बीच पुल मरम्मत का काम चल रहा है. इसके लिए 15 मई को दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी. अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी(12460/12459). नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एएमयू विशेष (04449) और कुरुक्षेत्र दिल्ली इएमयू विशेष (04452) नहीं चलेगी.

भारतीय रेल से मिली जानकारी के मुताबिक, फाजिल्का-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14508) अंबाला छावनी से आगे नहीं जाएगी. वापसी के लिए भी इसी स्टेशन से यह ट्रेन फाजिल्का से चलेगी. पुरानी दिल्ली से अंबाला के बीच यह रद्द रहेगी. नागपुर अमृतसर एक्सप्रेस (22125) को नई दिल्ली शकूरबस्ती रोहतक जाखला धुरी लुधियाना होकर चलाई जाएगी.

उत्तर रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक. 15 मई रविवार को अमृतसर बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस. नई दिल्ली उन्ना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस. चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस लेट चलेगी. विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन और पठानकोट पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस को देरी से चलाने का फैसला लिया गया है

दिल्ली होकर चलेगी दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन

दिल्ली के सट्टे गाजियाबाद से हरियाणा के पलवल के बीच 16 मई से दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. 04912 नंबर की विशेष ट्रेन गाजियाबाद से पूर्वाहन 11:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन अपराहन 2:00 बजे पलवल पहुंचेगी.

मार्ग में इसका ठहराव साहिबाबाद. विवेक विहार. दिल्ली शारदा. पुरानी दिल्ली. सदर बाजार नई दिल्ली शिवाजी ब्रिज. तिलक ब्रिज. हजरत निजामुद्दीन.ओखला. तुगलकाबाद. फरीदाबाद.फरीदाबाद न्यू टाउन. एवं असावटी स्टेशनों पर होगा. इस ट्रेन के चलने से गाजियाबाद. दिल्ली और फरीदाबाद के आसपास के रोजाना जाने वाले यात्रियों के लिए बढ़िया सुविधा होगी