Corona Vaccine Children: बच्चों की कोरोना वैक्सीन को DGCI ने दी अनुमति, अब लगेगी बच्चों को भी वैक्सीन

Corona Vaccine Children | कोरोना के बढ़ते कहर और तीसरी लहर के बीच डीसीजीआई ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारत बायोटेक को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि ओमाइक्रोन लगातार देश में पैर पसार रहा है और ऐसे में इसे राहत भरी खबर माना जा रहा है.

इस माह में की थी सीफारीश:

रिपोर्टों के अनुसार, अक्टूबर में विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने बच्चों के लिए कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग के लिए डीजीसीआई की सिफारिश की थी।

दूसरी एप्रूव्ड टीका (Corona Vaccine Children)

आपको बता दें कि कोवैक्सिन अब भारत में बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला दूसरा स्वीकृत वैक्सीन है। इससे पहले अगस्त में, ज़ायडस कैडिला की तीन-खुराक डीएनए जैब को 12 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और बच्चों पर उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया था।

अब Google से पूछे अपना नाम – सर्च करे “मेरा नाम क्या है

Leave a Reply