देसी क्वीन सपना चौधरी ने वीडियो बनाकर सुनाई अपनी दर्द से भरी कहानी ,कहा “कि जब उस वक्त को याद करती हूं तो” 

सपना चौधरी | आप हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर और इंडिया की देसी क्वीन सपना चौधरी को तो जानते ही होंगे. सपना चौधरी अपनी अदाओं से आए दिन जादू बिखेरते रहती हैं और अपने देसी अवतार व अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस पर बिजलियों की बारिश करती रहती है. लेकिन क्या आप सपना चौधरी के इस 13 साल के लंबे सफर के बारे में जानते हैं? कि उन्होंने अपने इस सफर में कितनी मुश्किलों का सामना किया होगा तथा उन्होंने इस मुश्किल दौर में क्या-क्या झेला होगा. अगर नहीं तो चलिए आज हरियाणा प्रेस आपको सपना चौधरी के इस 13 साल लंबे सफर के बारे में बताने जा रहा है.

Sapna Choudhary Haryana News Live

सपना के दर्द भरे 13 सालों का संपूर्ण जिक्र

आपकी जानकारी के लिए आपको सूचित कर दें कि सपना चौधरी ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने जीवन को याद करते हुए अपने जीवन की कुछ अहम घटनाओं का जिक्र किया है. जिन बातों को शायद आप अभी तक नही जानते होंगे. इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने 13 सालों के दर्द भरे जीवन का जिक्र किया है. अगर आप इस कहानी को सुनेंगे तो आप इमोशनल हो जाएंगे. आपको बता दें कि सपना चौधरी की कहानी अभी तक जिसने भी सुनी है वे सभी अत्यधिक भावुक हो गए है. आप भी सुनिए सपना चौधरी की कहानी उन्हीं की जुबानी- क्लिक करे

14 साल की उम्र में कैसे बनी डांसर

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि बहुत कुछ सहन किया, बहुत कुछ सुना, बहुत कुछ देखा.  इस जिंदगी के सफर ने अभी तक हर एक रंग दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा भी मन करता था स्कूल जाऊं पढ़ लिख कर एक अच्छी नौकरी करूं. परंतु वह पूरा न हो सका, जब छोटी थी तब पापा बीमार हुए और वह भगवान को प्यारे हो गए. नाचने वाली ठुमके मटकाने वाली पता नहीं क्या क्या कहते थे लोग, परंतु अगर मेरे नाचने से मेरा परिवार चलता है. मेरी मां मेरे भाई और मेरी बहन की जिंदगी चलती है, तो मुझे इससे कोई गम नहीं. अकेली में ही नहीं नाचती इतिहास उठाकर देख लो. अगर भगवान ने मेरी किस्मत में आप सबका प्यार लिखा है… तो जलने वाले जलते रहेंगे.

Sapna Choudhary Haryana News Live

लोग पता नहीं क्या-क्या कह देते थे

सपना चौधरी ने बहुत ही भावुक अंदाज में कहा कि मुझे वह तारीख आज भी याद है, साल 2008 तारीख 21 दिसंबर को पापा की अचानक से मृत्यु हो गई थी और हमारे घर में दूसरा कोई कमाने वाला नहीं था. सपना चौधरी ने बताया कि 2009 में जब मैं 14 साल की थी. तो मै एक अलग ही दुनिया में आ गई थी. बहुत कुछ देखा मैंने अपने इन 13 सालों के सफर में. सपना चौधरी ने इस दौरान अपने फैंस का अत्यधिक शुक्रिया अदा किया. साथ ही सपना ने अपने 13 सालों के सफर को यादगार बताते हुए कहा कि इस दौरान बहुत से लोगों ने बहुत कुछ कहा- नाचने वाली, ठुमके मटकाने वाली और भी पता नहीं क्या क्या.

Sapna Choudhary Haryana News Live

उस वक्त को जब भी याद करती हूं तो डर जाती हूं

सपना चौधरी ने कहा कि जब मैं छोटी सी थी, 14 साल की जब सबके बीच आई. मुझे कलाकारी कोम ने अपनाया. तब मेरा भी मन करता था कि मैं स्कूल जाऊं पढू लिखो बढ़िया नौकरी करूं. सपना ने कहा कि हम रात में 2-2 बजे तक सो करके ऑटो, बस से आते थे. लोग बहुत गलत-गलत बोलते थे, पर किस-किस की जुबान पकड़ सकते थे. सपना ने कहा कि मैं आज भी जब उस वक्त को याद करती हूं तो मैं डर जाती हूं. मेरा भगवान गवा है कि मैंने आज तक किसी का कुछ भी बुरा नहीं किया.

Leave a Reply