Delhi University Admission 2022: डीयू ने बढ़ाई फीस जमा करने की डेट, इस दिन जारी की जाएगी खाली सीटों की लिस्ट

DU Admission 2022, Delhi University Admission 2022 | दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को फीस भरने के लिए निर्धारित डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब छात्र मंगलवार दोपहर 2 बजे तक अपनी फीस जमा कर सकेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम 5 बजे तक की ही फीस जमा करने की लास्ट डेट थी. यह फैसला दिवाली के त्योहार को देखते हुए लिया गया था.

गुरुवार को लॉक कर सकेंगे दूसरे चरण में सीट:

डीयू कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता ने प्रेस स्टेटमेंट में जानकारी दी कि पहले चरण में दाखिले को लेकर भी जमा करने वालों को ही दूसरे चरण में के लिए सीट अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा.

See also  Health Tips : ये हो सकते हैं दिल की नसों के कमजोर होने के कारण, जानिए इसके लक्षण और समस्याएं

इतने छात्रों ने लिए स्नातक में दाखिला:

डीयू में शनिवार शाम 5 बजे तक स्नातक दाखिले में 1124 छात्रों ने अपनी सीट लॉक की. 4 दिन तक चली सीट लॉक करने की इस प्रक्रिया में कुल 72 हजार 865 छात्रों ने दाखिले के लिए अपनी सीटें लॉक की हैं. इसमें से 29 हजार 395 छात्रों के डाक्यूमेंट्स जांच होने के बाद उनके दाखिले का रास्ता साफ हो गया है. इन छात्रों में से कुछ ने अपनी फीस जमा करके दाखिला भी ले लिया है.