Delhi-Mumbai Expressway: दिसंबर से शुरू होगी गुरुग्राम-दौसा के बीच आवाजाही, सिर्फ 2 घंटे में 250 km का सफर होगा पूरा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर गुरुग्राम से राजस्थान के बीच वाहन दौड़ने की शुरुआत जल्द होगी. दरअसल, गुरुग्राम के गांव अलीपुर से राजस्थान के दौसा के बीच 250 किलोमीटर के इस हिस्से कोअंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है. इस काम के खत्म होने के साथ ही और इस एक्सप्रेस-वे के चालू होते ही अलवर से दौसा की 250 किलोमीटर की यह दूरी मात्र ढाई घंटे में तय की जा सकेगी. यानी दोनों प्रदेशों के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली से राजस्थान में आना-जाना भी आसान हो जाएगा.

See also  दुनिया की पहली ट्रेन जो चलेंगी डीजल बिजली से नहीं बल्कि धरती की ताकत से

 

Delhi-Mumbai Expressway पर रोजाना चल सकेंगे हजारों वाहन:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुड़गांव के अलीपुर गांव के साथ ही केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) के नजदीक गांव में मिंडकोला में भी बड़ा जंक्शन होगा.

95 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनेगा Delhi-Mumbai Expressway:

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली को कई प्रमुख शहरों की से कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है. इसी को देखते हुए 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पर 95 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी.

See also  नए साल पर दिल्ली को मिल सकती है 4 एक्सप्रेसवे और 3 फ्लाईओवर की सौगात, खत्म होगी जाम की झंझट

Delhi-Mumbai Expressway का काम किया जा रहा है तेजी से:

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मुदित गर्ग परियोजना निदेशक ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. गुरुग्राम के अलीपुर से राजस्थान के दौसा के बीच का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस काम में किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. Please Read Below

हमसे जुड़े, हमे फॉलो करे :