Delhi Corona Guidelines: दिल्‍ली वीकेंड कर्फ्यू हटाने को लेकर सरकार ने कहा-‘हां’, LG ने कहा-‘ना’!

Delhi Corona Guidelines : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Corona वायरस के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अभी भी कोरोना के काफी मामले हैं. .

Corona Cases Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रतिबंधों में ढील देने की दिल्ली सरकार की सिफारिश को मानने से इनकार कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं हैं.

दिल्ली सरकार ने एलजी को Corona के घटते नए मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिशें

कोविड-19 के घटते नए मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश भेजी थी. दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ ही खुली दुकानों पर लागू ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने की भी सिफारिश की थी. इसके अलावा एलजी को भेजी गई सिफारिश में 50 फीसदी क्षमता के साथ निजी कार्यालय चलाने की बात कही गई थी.

उपराज्यपाल वीकेंड कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं

वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल अनिल बैजल का कहना है कि जब तक कोविड-19 की स्थिति में और सुधार नहीं हो जाता, तब तक यथास्थिति बनी रहनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, अनिल बैजल वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन को हटाने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि निजी दफ्तरों में 50 फीसदी लोगों को काम करने की इजाजत होगी.

डीडीएमए की बैठक में लिया जाएगा अंतिम फैसला

मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए एलजी ने कहा है कि जब तक कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती तब तक सप्ताहांत कर्फ्यू की अनुमति दी जानी चाहिए. एलजी ने फाइल की नोटिंग में कहा है कि फिलहाल वीकेंड लॉकडाउन नहीं हटाया जाना चाहिए और कोविड-19 की स्थिति में सुधार के बाद इस विषय पर अंतिम फैसला डीडीएमए की बैठक में लिया जाएगा.

Leave a Reply