हरियाणा के 2149 स्कूलों में दाखिले का डाटा अपडेट नहीं, सरकार ने दी कार्रवाई करने की चेतावनी

Haryana School News | हरियाणा के बहुत से स्कूलों में दाखिला का डाटा एमआईएस (प्रबंधन सूचना प्रणाली) पर अपडेट नहीं करनी की घटना सामने आई है. इसमें हरियाणा के 2149 राजकीय प्राइमरी स्कूल शामिल है.जिसमें स्कूलों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पहली कक्षा में हुए दाखिले का डाटा एमआईएस पर अपडेट नहीं किया गया है.

एमआईएस पर डाटा अपडेट करना होता है बेहद जरूरी:

विद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का संबंधित स्कूल द्वारा एमआईएस पर डाटा अपडेट करना होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि विभाग के पास विद्यार्थियों से संबंधित ऑनलाइन डाटा उपलब्ध रहे. लेकिन वर्तमान सत्र में प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पहली कक्षा में 2 लाख बच्चों के दाखिले का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन एमआईएस पर अभी तक 65 हजार 744 बच्चों का डाटा ही अपडेट हो पाया है.

डाटा को अपडेट न करने का कारण यह बताया गया:

स्कूल मुखिया सर्वर डाउन होने की समस्याओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लेकिन डाटा अपडेट ना होने का कारण सर्वर की समस्या है या लापरवाही की, यह विभागीय जांच का विषय है. हालांकि इन सभी स्कूलों की सूची को संबंधित जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों(DEEO) को भेज जल्द से जल्द डाटा एमआईएस पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्कूलों के मुखियाओं को बैठक में चेताया:

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल के मुताबिक, जिले के 35 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जहां पहली कक्षा में मैनुअल दाखिले तो हुए. लेकिन इन दाखिलों को स्कूल शिक्षक या स्कूल मुखिया द्वारा एमआईएस पर अपडेट नहीं किया गया. ऐसे में सभी संबंधित स्कूल मुखिया की बैठक लेकर उन्हें जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

इन जिलों के स्कूलों का एमआईएस पर डाटा अपडेट नहीं, देखें लिस्ट:

जिला             स्कूल संख्या

महेंद्रगढ़-        179

अंबाला –         165

रेवाड़ी-             153

यमुनानगर-     150

सिरसा-            126

पंचकूला-          121

भिवानी –          118

करनाल-           116

कुरुक्षेत्र-            110

हिसार –             110

पलवल-            107

गुरुग्राम-           97
 
सोनीपत-          95