DAP Urea New Rate: DAP Urea Latest Price| DAP Urea Rate Update| DAP New Rate| Urea New Rate| देश की सबसे मुख्य रीढ़ किसान को ही माना जाता है। जब देश का किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल रहेगा। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं भी चला रही है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।
वैसे यह तो सभी जानते हैं कि वर्तमान में रवी की बुवाई का समय चल रहा है। रबी की लगभग 80 फीसदी बोवनी हो चुकी है, कुछ ही बोआई बाकी है। जो अभी हो रहा है। रबी की फसल बोने के लिए किसानों को खाद, बीज और अन्य चीजों की जरूरत होती है।
जिसमें रबी फसल की बुआई के लिए सबसे ज्यादा खाद की जरूरत होती है। वैसे इस बात को कोई नहीं भूला है कि पिछले साल किसानों को खाद के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. किसानों को खाद के लिए रात भर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था, तभी उन्हें खाद मिल पाती थी। लेकिन इस साल ऐसा कुछ नहीं है, किसानों को खाद और बीज आसानी से मिल रहा है. खाद-बीज के दामों की बात करें तो खाद के दाम सामान्य स्थिति पर चल रहे हैं. डीएपी-यूरिया की कीमतों में भारी गिरावट, खाद के नए रेट इतने रुपए हुए सस्ते, जानिए ताजा रेट।
DAP Urea New Rate: रबी की बुआई के लिए खाद काफी महत्वपूर्ण
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार रवी की फसल बोने के लिए बीज में खाद मिलाना बेहद जरूरी है। ऐसा माना जाता है कि बीजों में खाद डालने से फसल की पैदावार में काफी वृद्धि होती है। इसीलिए रबी की फसल की बुवाई के समय बीज में खाद मिलाई जाती है।
DAP Urea New Rate: अभी चल रहे खाद के ताजा रेट
जानकारी के अनुसार बता दें कि इस समय रवी फसल की बुवाई चल रही है. ऐसे में किसानों को अब अगर किसी चीज की ज्यादा जरूरत है तो वह है खाद। डीएपी खाद के रेटों की बात करें तो इसकी मौजूदा कीमत 1300 रुपये प्रति बोरी से नीचे चल रही है। वहीं यूरिया खाद के रेट की बात करें तो वर्तमान में यूरिया की दर 300 रुपये प्रति बोरी चल रही है.